
कमल कवि काण्डपाल
महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 18 ओवर में वह 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने आठ विकेट हाथ में रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उसने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली जीत हासिल की। वहीं, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। उसे बारबाडोस ने भी हराया था।

भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली जीत हासिल कर ली है। उसने ग्रुप दौर के अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। टीम को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य मिला था। भारत ने 11.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। वह 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद दो रन बनाए। शेफाली वर्मा ने नौ गेंद पर 16 और एस मेघना ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए तुबा हसन और ओमैमा सोहैल ने एक-एक विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला अब बारबाडोस से तीन अगस्त से होगा।


