दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई। जेजू एयरवेज (Jeju Airways) का यह विमान 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस लौट रहा था। जैसे ही विमान ने लैंडिंग की कोशिश की, वह रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई और कई हिस्सों में धुआं फैल गया।
यह विमान जेजू एयरवेज (Jeju Airways) का था और इसमें 175 यात्री और 6 फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। विमान बैंकॉक से मुआन आ रहा था और इस दौरान यह एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में 28 लोगों की मौत हो चुकी है और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना लैंडिंग के दौरान हुई, लेकिन अभी तक तकनीकी कारणों या मौसम की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। विमान के रनवे से बाहर जाने के बाद उसमें आग लगने और धुएं के फैलने की घटनाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।