

भारतीय शूटरों ने आज 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ एक नया विश्व कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया। एश्वर्य, rudrakkansh और दिव्यांश की तिकड़ी ने 1893.7 पॉइंट्स लाकर स्वर्ण पदक और विश्व रिकॉर्ड दोनो अपने नाम कर लिया, भारत अब एशियाई खेलों में 10वे पायदान से छटवे पायदान में पहुंच गया है।


