बारिश के बाद नदी में उफान आ गया, सभी लोग पानी के कम होने का इंतजार कर रहे है, तभी एक हेवी ड्राइवर जो 24 सवारियो के साथ नजीमाबाद से हरिद्वार जा रहा है से इंतजार नहीं हो पाया और वो 24 जिंदगियो को दाव में लगा नदी पार करने चल दिया, पानी के तेज बहाव में बस भी बहने लगी और थोड़ी ही देर में बस से चीखों की आवाज आनी लगी, उसके बाद आनन फानन में मौके पर एक जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी और लोगो को बस से निकालने का काम शुरू हुआ, खबर लिखे जाने तक एक महिला को बाहर निकाल लिया गया था और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बिजनौर में कोटा वाली नदी के बीच तेज बहाव और पानी के बीच फंसी नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस, बस में 24 से ज्यादा सवारियां मौजूद।
▪️ नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार, तेज बहाव और ज्यादा पानी के कारण बचाव कार्य में आ रही है दिक्कत।
▪️ जेसीबी के द्वारा पुल के ऊपर से सवारियों को रस्सी के सहारे निकालने का काम जारी है।
यह एक ब्रेकिंग खबर है और इसपर अपडेट किया जाता रहेगा।