सोशल मीडिया के स्टार बॉबी कटारिया की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है। विमान में सिगरेट पीने के मामले मे दिल्ली पुलिस ने बॉबी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।
कहते है जब आपको देवभूमि का मसान लग जाये तो आपके आराम के दिन खत्म हो जाते जबतक आप मसान पूज न दो, यह किस्सा मशहूर बॉडी बिल्डर और सोशल मीडिया स्टार बॉबी कटारिया पर भी सटीक बैठता है।
उनके खिलाफ IGI Airport पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। बॉबी कटारिया ने प्लेन में सिगरट पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
वहीं उत्तराखंड में रोड पर खुलेआम शराब पीने मामले में धामी सरकार ने मामला दर्ज करने की बात कही थी। बाद में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ, लेकिन अब इस मामले में धाराएं बढ़ाने पर सरकार विचार कर रह है।
हालांकि बॉबी कटारिया ने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हवाई जहाज में धूम्रपान करते नजर आ रहे थे। वीडियो जब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद विमान कंपनी ने भी सफाई दी थी और कहा था कि यह वीडियो पुराना है। इस मामले की जांच हो चुकी है और बॉबी कटारिया के खिलाफ एक्शन लिया गया था। उन्हें 15 दिन के लिए नो फ्लाई जोन में डाल दिया गया था।