उत्तराखंड पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद बॉबी कटारिया के तेवर हल्के होते दिख रहे है और भाषा मे भी सुधार आने के साथ उत्तराखंड पुलिस को सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है, काश ऐसा पहले कर लिया होता तो नौबत यहाँ तक ना पहुँचती।
विगत दिनों से पूरे उत्तराखंड में हलचल मचा रहे बॉबी कटारिया ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि रोड पर शराब पीने वाला वीडियो उनकी एक फ़िल्म का हिस्सा है और बोतल में शराब नही थी ये वीडियो उनकी खुद की बायोपिक फ़िल्म के शूट के लिए बनाई गई थी और इसमें रोड मे बैठकर शराब पीने जैसा कुछ नही है ये मात्र एक शूट किया गया है।
पुलिस को चैलेंज करने के सवाल पर बॉबी ने बताया कि उनके द्वारा कभी भी पुलिस को चैलेंज नही किया गया है और जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है वो उनकी id से नही भेजे गए है बल्कि यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत है, मैं पुलिस का सम्मान करता हु।
बॉबी ने यह भी बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने इस बाबत उनसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है और अगर उत्तराखंड पुलिस उनसे संपर्क करती है तो उनके हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा प्लेन में सिगरेट पीने के वीडियो के बारे मे उनक्त कहना है कि यह वीडियो भी शूट का एक हिस्सा है और यह एक डमी प्लेन था जो कि उनके शूट का हिस्सा था हालांकि स्पाइस जेट यह कह चुका है कि बॉबी कटारिया को प्लेन में सिगरेट पीने के बाद 15 दिन तक नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया था।
उत्तराखंड में बॉबी कटारिया जिस तरह सड़को पर शराब पीता नज़र आया वो भले ही सनसनीखेज हो मगर अब शायद उत्तराखंड पुलिस बॉबी पर बिना अनुमति के फ़िल्म शूटिंग करने के मामले मे भी मुकदमा दर्ज करती है कि नही यह देखने वाली बात होगी।