रोड पर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा देहरादून पुलिस को वीडियो की जाँच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।
मगर अपनी गलती न मानते हुए बॉबी कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस पर ही सवाल उठा दिए। उनके अनुसार, मर्डर करने वाले खुल्ले में घूमते है लेकिन आम इंसान नहीं’, बड़े बड़े सेलिब्रिटी के लिए सब चीज रहती है ओके, लेकिन कार्रवाई होती है सिर्फ आम इंसान पर। वही बॉबी द्वारा यह भी पूछा गया कि कहाँ लगा है मेरी वजह से जाम?
ब्लॉगर बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो देवभूमि की सड़कों पर दादागिरी करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में बॉबी कटारिया बीच सड़क में कुर्सी डालकर शराब भी पी रहा है और बाइक से खतरनाक स्टंट भी कर रहा है। ये वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है और इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे बाहर से आए लोग उत्तराखंड में इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और यहां की छवि को खराब कर रहे हैं।
आपको बताते चले कि बॉबी कटारिया के फेसबुक मे 2.3मिलियन फॉलोवर्स है वही इंस्टाग्राम मे 6.5 lakh लोग फॉलो करते है।
सड़क पर शराब पीने के बाद अब बॉबी फ्लाइट में सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बॉबी की हठबाजी को दर्शता है। अब देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड पुलिस इसका जवाब कैसे देती है।