जहाँपनाह के लिए पाँचवी बार निकाह करना भारी पड़ गया और इस बार 55 वर्षीय शफी अहमद की किस्मत ने उसका साथ नही दिया।
सीतापुर के कोहना चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया, पटिया की महिला ने तहरीर दी।पति कोतवाली देहात की सरदार कालोनी में 5वीं शादी करने जा रहा है।उसके बड़ी-बड़ी बेटियां भी हैं।
अहमद के पाँचवे निकाह करने के मंसूबे मे पानी फिर गया और शफी की रंगीन शाम एक हंगामे की भेंट चढ़ गई जब शफी अहमद के 7 बच्चे और बीवी उसके शादी समारोह मे पहुँच गये। जब घरातियों को हंगामा करने वालो के बारे मे पता चला तो मिया शफी के परिवार और पाँचवे होने वाले ससुरालियों के बीच बहस शुरू हो गयी जो जल्द ही एक बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गयी, हंगामे के बीच निकाह स्थल पर भारी भीड़ इक्कठी हो गयी गयी और दूल्हे की जमकर कुटाई कर दी, शफी अहमद की कुटाई होते देख ससुराल पक्ष के लोग वहां से बिना समय बिताये खिसक लिये।
कोतवाली निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के घरवालों ने उनको इस घटना की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच आरोपी शफी अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है वही सुसराल पक्ष फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
शफी अहमद की बच्चो ने मीडिया को बताया कि उनके अब्बा ने उनके पैसे देने छोड़ दिये है और वो घर पर भी नही रहते थे और जैसे ही उन्हें अब्बा की शादी का पता चला उन्होंने अब्बा को सबक सिखाने का मन बना लिया था।