दुनियाभर में महिलाएं अपने छोटे बच्चों को जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर यही सोचकर लगाती थी कि इसमे किसी तरह का केमिकल नहीं है और इससे बच्चे तंदुरुस्त रहेंगे। लेकिन, जब धीरे-धीरे सच लोगों के सामने आने लगा तो अधिकतर महिलाओं ने इससे दूरी बना ली। इतना ही नहीं, कंपनी के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करवा दिए। शायद इसी का नतीजा है कि ब्रिटेन की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अब बेबी पाउडर बंद करने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने कहा कि अगले साल से दुनियाभर में जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर कही नहीं बिकेगा।
कंपनी ने बंद करने के पीछे कारण बताते हुए कहा कि कानूनी लड़ाई लड़ते-लड़ते अब थक चुके है। ऐसे में अच्छा यही रहेगा की बेबी पाउडर को पूरी तरह बनाना और बेचना बंद कर दिया जाएं। जॉनसन एंड जॉनसन ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि साल 2023 में दुनिया भर में अपने इस पाउडर की बिक्री को रोकने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि वह दुनियाभर में टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बजाए कॉर्नस्टार्च बेस्ड बेबी पाउडर बेचेगी।
कंपनी टैल्कम पाउडर को अमेरिका और कनाडा में सालभर पहले ही बंद कर चुकी है। इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार का हानिकारक फाइबर मिला था, जिसे कैंसर होने की वजह माना जा रहा था। कंपनी के बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से कैंसर होने का आरोप लगने के बाद अधिकतर महिलाओं ने प्रोड्क्ट को खरीदना बंद कर दिया था। 35 हजार महिलाओं ने बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इस कारण अमेरिका में बेबी पाउडर की डिमांड में काफी कमी आई। इस पर कंपनी ने 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया था। हालांकि, अभी भी कंपनी ब्रिटेन सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रही है।
कंपनी के खिलाफ 38 हजार केस दर्ज
कई महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर के इस्तेमाल से उन्हें बच्चेदानी का कैंसर हो गया है। इस मामले में करीब 38 हजार महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया। इसके बाद कंपनी ने साल 2020 में अमेरिका और कनाडा में टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर दी। अभी कंपनी के खिलाफ करीब 38 हजार से अधिक मामले चल रहे हैं।
कंपनी का दावा, सेफ है बेबी टैल्कम पाउडर
कंपनी ने खुद अपने पाउडर पर रिसर्च की और दावा किया कि उसका बेबी टैल्कम पाउडर सेफ है। कंपनी का कहना है कि दशकों के वैज्ञानिक परीक्षण और नियामक अनुमोदनों ने इसके टैल्क को सुरक्षित और एसबस्टस फ्री दिखाया है। गुरुवार को इस प्रोडक्ट की बिक्री बंद करने की घोषणा करते हुए भी कंपनी ने यह बात दोहराई। कंपनी ने कहा कि उसने अमेरिका और कनाडा में बिक्री में गिरावट के चलते उस प्रोडक्ट को हटाया था। वहीं, अब बेबी पाउडर को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई से थक चुके है। ऐसे में 2023 से बेबी पाउडर को दुनियाभर में बंद कर ने का फैसला लिया है। हालांकि, अमेरिकन रेग्युलेटर्स का भी दावा है कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं।