कालाढूंगी – नगर के सभी वार्ड में सभासद उम्मीदवारों ने जोर शोर से अपना प्रचार शुरू कर दिया है। हर वार्ड की हर गली में प्रत्याशी प्रचार करते हुए नज़र आ जाते हैं। इसी दौरान आज वार्ड नम्बर 1 से सभासद उम्मीदवार पुष्कर अधिकारी ने पूरे वार्ड नम्बर 1 में हर घर में घूमकर प्रचार प्रसार किया।
पुष्कर ने कहा कि प्रचार प्रसार में मुझे आम जनता का समर्थन हासिल हो रहा है जिससे वार्ड में जीत की ओर एक कदम बढ़ा लिया है। उन्होंने कहा कि पूरा वार्ड उनका घर ही है और वहाँ के आमजन उनके घर के सदस्य हैं, और घर के सदस्य होने के नाते सभी वार्डवासी उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे और आम जनता से सँवाद के लिए भी हमेशा ही उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान उनके साथ यशवंत बिष्ट, दीवान जीना, दीपक जीना, प्रकाश, पुष्कर, हितेश, भोला, देवा सहित अनेकों वार्डवासी उपस्थित रहे।