
शनिवार को नैनीताल के मल्लीताल स्तिथ पंत पार्किंग में पार्किंग को लेकर सभासद और अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी के बीच तीखी नोकझोक हो गयी। हालांकि बाद मे मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा माफी माँगने पर मामला शांत हो सका। इस दौरान काफी देर तक पार्किंग में हंगामा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सीडीओ अंशुल सिंह निजी कार्य पर नैनीताल आये हुए थे इस दौरान उनके द्वारा पंत पार्क में गाड़ी पार्क की गई, गाड़ी की पार्किंग को लेकर सभासद मनोज जगाती और अंशुल सिंह के बीच बहस हो गयी। मनोज जगती के अनुसार उनके द्वारा सीडीओ को गाड़ी गेट से थोड़ा हटाकर लगाने को कहा था और इसी बात पर सीडीओ अंशुल सिंह भड़क गये और मनोज जगती को जेल मे डालने की धमकी तक दे डाली। इस बात का पता जैसे ही स्थानीय दुकानदारों और सभासदों को लगा तो वो तुरंत मौके पर पहुँच अंशुल सिंह का विरोध करने लगे और पार्किंग गेट पर धरना देने बैठ गये। इस दौरान उन्होंने सीडीओ अंशुल सिंह की गाड़ी को पार्किंग से बाहर भी नही जाने दिया, काफी देर बाद सीडीओ द्वारा माफी मांगें जाने के बाद सभासद शांत हुए और सीडीओ अंशुल सिंह की गाड़ी पार्किंग से निकल पाई।
इस दौरान गजाला कमाल, कैलाश रौतेला, राजू टोंक, भागवत रावत, राजेश आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।


