उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है और एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से समूचे राज्य में बादल छाए रहने वाले हैं और 2800 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की अगर मानें तो 2 मार्च को समूचे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है इस दौरान मध्यम से भारी बर्फबारी के कारण 2800 मीटर से ऊपर के स्थानों पर सड़कों के बंद होने की संभावना है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में कई जगह पानी की पाइपलाइन के फटने की आशंका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।