हल्द्वानी में देर शाम हुई भारी बारिश से कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्तिथि पैदा हो गई
बैराज को जाने वाला रास्ता कलसिया नाला,
वॉक वे के पास, तथा
कैनाल रोड हाईड्रिल पेट्रोल पंप के पास तेज वर्षा के कारण पानी का अधिक बहाव हैं कृपया अन्य जनता से अनुरोध है कि वर्षा रुकने के पश्चात ही पानी का बहाव कम होने पर सड़क पार करने का कष्ट करें।
यहां बताते चले की मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।