कालाढूंगी – कालाढूंगी में चुनावी माहौल के बीच प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार से अपनी जीत के समीकरण साध लिए हैं। हर तरफ हर गली में कोई ना कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार करते हुए देखा जा सकता है। दावेदारों में तो चुनावी परेशानी नज़र आ जाती है परंतु उनके समर्थकों मे उत्साह देखने लायक हो रहा है। ऐसे ही वार्ड नम्बर एक से भाजपा की सभासद प्रत्याशी ममता साह अपनी महिला समरीहकों के साथ क्षेत्र में चुनावी प्रचार करते हुए दिखाई दे रही थी।
बात करने पर भाजपा प्रत्याशी ममता साह ने कहा कि वार्ड के सभी जन उनके समर्थन में हैं खास कर कर महिला शक्ति उनके साथ है जिससे वो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं, उन्होंने कहा कि वार्ड 1 का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में था जो अब नगर पालिका मे शामिल हुआ है जिसमें अभी बहुत से कार्य होने हैं जिनको पूरा करने के लिए वो हमेशा प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़क पानी बिजली की समस्या के समाधान के साथ ही जंगल के किनारे बसे घरों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।