उत्तराखंड मे दो दिन पहले हुए हिमस्खलन के होने से कुछ मिनट पहले के दो वीडियो जारी हुए है। यह वीडियो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी लोग एक सीध मे आगे बढ़ रहे है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कैसे वीभत्स हो गया।
इस हादसे में निम के एक पूरे बैच ने अपनी जीवनलीला खो दी है , हाल ही मे निम ने अपने कोर्स में दाखिले की संख्या मे भारी बढ़ोतरी करी थी जिसके बाद ये हादसा हुआ है।
आम तौर पर यह कोर्स अक्टूबर मध्य से होता था मगर इस बार सितंबर 7 से ही इस कोर्स का आयोजन किया जा रहा था।
कुछ पूर्व छात्रों की बात मान तो कर्नल अजय कोठियाल के जाने के बाद संस्था का ज़्यादा ध्यान ज़्यादा पैसा कमाना रह गया है जिसका खामियाजा आज इन निर्दोष बच्चो को भुगतना पड़ा। शायद कोठयाल जी होते तो आज निम को इतना बड़ा नुकसान नही उठाना पड़ता।