विडियो: चोरी करना चोर को पड़ा मंहगा,रेल यात्री ने ऐसा सबक सिखाया हलक में आ गए प्राण।

सार्वजनिक स्थानों स्टेशनों पर चोर जेबकतरे हमेशा घात लगाये रहते हैं और मौका पाकर कब हाथ साफ कर दें किसी को भी भनक नहीं लगती , लेकिन इस बार रेल से यात्रा कर रहे एक यात्री ने चोर को ऐसा सबक सिखाया कि चोर की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।

गुरुवार से बेगूसराय बिहार का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति ट्रेन के बाहर खिड़की से लटका हुआ है।वह अंदर बैठे लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की गुहार लगा रहा है। ट्रेन से लटका शख्स स्थानीय भाषा में कह रहा है कि मुझे मत छोड़ना, वरना मैं मर जाऊंगा।

घटना सोनपुर-कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन की है।यहां दो चोर सत्यम कुमार नाम के रेल यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे थ। एक चोर तो फरार होने में सफल रहा।मगर, दूसरे चोर को यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से पकड़ लिया,इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी।लोगों ने चोर को कई किलोमीटर दूर तक यूं ही खिड़की से लटकाए रखा।इससे पहले बिहार के बरौनी-मोकामा रेलवे लाइन पर सिमरिया राजेंद्र रेलवे पुल पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह का वीडियो वायरल हुआ था। लूटपाट करने वाले इस शातिर गिरोह के बदमाश गंगा नदी पर बने पुल के बीच में ही यात्रा के दौरान मोबाइल और पर्स छीन लेते हैं।झपट्टा मार कितने शातिर हैं कि वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Himfla
Ad