अल्मोड़ा के युवा पर्वतारोही अजय बिष्ट का पार्थिव शरीर कल यानी शनिवार तड़के अल्मोड़ा पहुँचने की संभावना है। पुलिस द्वारा अजय के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है जहाँ से वो अजय ने पैतृक निवास अल्मोड़ा के लिये रवाना हो चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार अजय अपनी टीम को लीड कर रहा था जब यह हादसा हुआ, सविता कंसवाल, नौमी रावत सहित अजय का शव भी पहले ही दिन बचावदल को मिल गया था मगर शिनाख्त ना होने के कारण यह पता नही चल पाया कि ये अजय है या कोई और।
आखरी के 7 दिनों में मिली थी ट्रेनिंग मे जगह।
अजय द्वारा निम का फॉर्म भरा गया था मगर उसका नंबर अगले साल आने वाला था इसी दौरान 3 अभ्यर्थियों द्वारा कोर्स जॉइन नही किया गया जिसके कारण अजय को इस टीम में जगह मिली थी। नियति को शायद ही कोई समझ पाये।
उत्तरकाशी एवलांच हादसा: अब तक 26 शव बरामद, तीन प्रशिक्षुओं के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 4 अक्टूबर को 4 शव मिले थे, 6 अक्टूबर को 15 शव मिले थे आज 7 शव बरामद हुए है..तीन शवों की तलाश अभी भी जारी है