उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ विधानसभा क्षेत्र कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा के सबसे युवा विधायक हैं।
लगातार जनता और युवाओं के बीच उनका प्रभाव रहता है ऐसे जब विधायक सुरेश गढ़िया को जानकारी मिली कि बागेश्वर कपकोट मोटरमार्ग पर पहाड़ी के गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया तो विधायक तुरंत मौके पर पहुंचे , मार्ग पर काफी मलबा गिरने से आर पार जाना काफी जोखिम भरा था ऐसे में विधायक द्वारा बढ़ी तत्परता से पहाड़ी युवा वाले जोश में छलांग लगाकर इस बाधित मार्ग को सकुशल पार किया। वहां खड़े लोग दांतों तले उंगलियां दबाते रह गये आपको बता दें कि कपकोट विधायक अपने शरीर की फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं अक्सर जिम और योग करते भी दिखाई देते हैं ऐसे में क्षेत्र के युवाओं हेतू विधायक का यह फुर्तीला अंदाज और स्वस्थ शरीर प्रेरणादायक है। उसके बाद विधायक द्वारा वहां अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने हेतू हो रहे कार्यों का जायजा लिया। आपको बता दें कि अभी बागेश्वर कपकोट मोटरमार्ग पर यातायात सुचारू हो चुका है।