पिथौरागढ़ जिले के भिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने से तेजम तहसील के नाचनी के पास हरड़िया नाले में बना वैली ब्रिज विगत कुछ वर्षों से इस पर आवाजाही चल रही थी।
लगातार भारी बारिश के कारण हरड़िया नाला इतने उफान पर आया कि पुल के ऊपर से नाला बहने लगा और पश्चिमी छोर की तरफ से बेली ब्रिज धशा हुआ प्रतीत हो रहा है।
इसके साथ ही पिथौरागढ़ मुनस्यारी की आवाजाही बिल्कुल एकदम रुक गई है। बताया जा रहा है कि इसी के पास में बना हुआ दूसरा पुल निर्माणाधीन है जो अभी विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाया है।