जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण चंपावत को टनकपुर से जोड़ने वाला राजमार्ग स्वाला के पास बाधित हो गया है।
चम्पावत पुलिस द्वारा बताया गया है कि अति आवश्यक होने पर ही उक्त मार्ग पर यात्रा करें तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पहले जनपद चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 05965- 230607, 9411112984 में कॉल कर उक्त रोड के संबंध में जानकारी कर सकते हैं।
जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण चंपावत टनकपुर NH स्वाला के पास बाधित है।
— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) September 15, 2022
अतः अति आवश्यक होने पर ही उक्त मार्ग पर यात्रा करें तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पहले जनपद चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 05965- 230607, 9411112984 में कॉल कर उक्त रोड के संबंध में जानकारी कर सकते हैं। pic.twitter.com/ivoNrin0aw
“लगातार बारिश होने से राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों में सड़क बंद हो रही है। एनएच के अधिकारियों को तत्काल जेसीबी और मैन पावर के साथ सुरक्षात्मक तरीके से सड़क खोलने कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणदायी संस्थाओं को सड़क बंद होने वाले संभावित स्थानों पर पूरी मशीनरी एवं मैन पावर के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए।” जिलाधिकारी चंपावत।