उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज शुक्रवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ मोटर मार्ग पर नीर गड्ड के पास एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
Uttarakhand | Three persons died and three were injured after the car they were travelling in fell into a deep gorge near Brahmapuri on the Rishikesh-Badrinath road today. The injured persons were shifted to Government Hospital, Rishikesh. pic.twitter.com/xuTRSgs21M
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2022
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह को हुआ। कार ऋषिकेश की ओर आ रही थी। नीर गुड्डी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खाई में गिरे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। कार में छह लोग सवार थे।पुलिस और एसडीआरएफ तीनों घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भेजा है।मुनि की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य तेजी से किया।उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे। कार सवार सभी 5 लोग मुंबई के रहने वाले थे, जबकि ड्राइवर लोकल का रहने वाला था।