अमूमन पुलिस को मित्र बनाना आम आदमी कम ही पसंद करता है, मगर ज़रूरत पर सबसे पहले पुलिस ही काम आती है इस बात को भी कोई नकार नही सकता।
आज इसका ताजा उद्धरण देखने को मिला जब एक डूबती हुई युवती को उत्तराखंड पुलिस के जवान ने बचाया, यह वाक्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसके बाद हरकोई बस यही कहता रहा, शाबाश मित्र पुलिस।