उत्तराखंड:पर्वतीय अंचलों को मुख्यमंत्री की सौगात,अब उड़न खटोले से नपेगी पहाड़ों की डगर।

केंद्र सरकार एयर कनेक्टिविटी को लेकर तेजी से काम कर रही है। उत्तराखंड में विशेष रूप से हवाई सेवा के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में पर्यटकों को हेली सर्विस की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून,अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ हेली सर्विस का फ्लैग ऑफ किया।यह हेली सर्विस देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी। इससे मुसाफिर डेढ़ घंटे में दून से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे। सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे का सफर तय करना पड़ता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हेली सेवाएं चल रही हैं. ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी।

किराया इस प्रकार।
स्थान किराया
देहरादून से अल्मोड़ा 7700 ₹
देहरादून से पंतनगर 6339 ₹
देहरादून से हल्द्वानी 6339 ₹
देहरादून से पिथौरागढ़ 8083 ₹

Himfla
Ad