पिछले 5 दिनों से श्रीनगर के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19वर्ष ) यामकेश्वर के एक रिसोर्ट से गायब है जहाँ वो जॉब करती थी उसके गायब होने मे कुछ राजनैतिक तत्वों का हाथ है अंकिता कहा है किस हाल मे है जिन्दा है भी या नहीं इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, वही पहाड़ की बेटी के गायब होने के बाद जनता का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।
ऋषिकेश। पौड़ी की अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर के एक रिसार्ट में रिशेप्सनिष्ट के रूप में एक महीने ही काम पर लगी थी। 19 साल की अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर के वनन्तरा रिसार्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है। किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने रिसार्ट पर ताला जड़ दिया है। इस संबंधमें पुलिस ने पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है। राजस्व पुलिस से लक्ष्मणझूला थाने में मुकदमा ट्रांसफर हुआ है।
रिसेप्शनिष्ट थी अंकिता भंडारी
यमकेश्वर प्रखंड के राजस्व क्षेत्र गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट में श्रीकोट ग्राम पट्टी नांदल्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 साल) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिष्ट के रूप में अभी कुछ समय पहले ही काम पर लगी थी। बताया जा रहा है कि 19 सितंबर की सुबह से अंकिता का कुछ पता नहीं है। पुलिस ने रिसार्ट के संचालक पुलकित कुमार को तहरीर दी है।
18 सितंबर को घुमाने ले गया था रिसार्ट का मालिक
तहरीर में बताया गया है कि अंकिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मन बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया से ऋषिकेश घुमाने ले गये थे, जहां से देर शाम को वह सभी रिसार्ट लौट आए थे। अगले दिन सुबह से अंकिता गायब है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पिता से जानकारी की गयी तो पता चला कि वह गांव भी नहीं गयी है।
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
अंकिता के वीरेंद्र और परिजन गंगा भोगपुर पहुंचे। उन्होंने जब रिसार्ट कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन सभी के बयानों में विरोधाभाष मिला। जिसके बाद अंकिता के पिता ने रिसार्ट के संचालक, मैनेजर तथा एक अन्य कर्मचारी पर संदेह जताते हुए राजस्व उपनिरीक्षक को शिकायत दी थी। आखिरकार गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर यह मामला लक्ष्मणझूला पुलिस थाने में ट्रांसफर किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल रिसार्ट पहुंचकर आवश्यक छानबीन की और रिसार्ट को सील कर दिया।
मालिक और मैनेजर दोनों गायब
पुलिस को रिसार्ट में अंकिता गुमशुदगी दर्ज कराने वाले रिसार्ट मालिक पुलकित और मैनेजर दोनों का पता नहीं है। पुलिस ने अन्य छह कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। अंकिता के परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। युवती की तलाश को छानबीन शुरू कर दी गयी है।
रिसार्ट स्वामी की दबंगई से गांव वाले भी परेशान
गंगा भोगपुर तल्ला में संचालित वनन्तरा रिसार्ट इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है। ग्रामीण रिसार्ट मालिक की दबंगई से परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक फैक्ट्री थी, जिसे पुलकित ने खरीद कर रिसार्ट में तब्दील कर दिया। अभी भी इसके एक हिस्से में कैंडी उत्पादन का प्लांट है, जिससे दूषित पानी गांव के बीच छोड़ दिया जाता है। रिसार्ट में सीवेज सिस्टम के लिए कोई विशेष व्यवस्था भी नहीं की गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि रिसार्ट मालिक अपने कर्मचारियों को मारता-पीटता भी है, लेकिन दबंगई के चलते कोई उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता।
महिला आयोग की अध्यक्ष से मिले परिजन
परिजनों ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी मुलाकात कर इस मामले की छानबीन के लिए राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस को ट्रांसफर की मांग की थी।
युवती पर बनाया जा रहा था काम का दबाव
लापता रिसेप्शनिष्ट अंकिता भंडारी के मामले में नए-नए तथ्य उजागर हो रहे हैं। अंकिता की गुमशुदगी सबसे पहले रिसार्ट की ओर से नहीं, बल्कि उसके दोस्त जम्मू निवासी पुष्प ने परिजनों को दी थी, जिसके बाद पुष्प भी यहां पहुंच गया है। उसने मीडिया को अंकिता के साथ हुई व्हाट्सएप चेट की जानकारी भी साझा की। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंकिता के साथ रिसार्ट मालिक और मैनेजर का व्यवहार ठीक नहीं था। अंकिता की चैटिंग इशारा कर रही है कि उसे रिसार्ट में आने वाले वीआईपी को खुश करने के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव डाला जा रहा था। इतना ही नहीं अंकिता ने अपने साथ अश्लील हरकत किये जाने का भी जिक्र किया है। पुलिस ने अंकिता के चेटिंग के स्क्रीन शाट भी जांच में शामिल किए हैं।
विगत दिवस एक समाचार पोर्टल द्वारा अंकिता की एक फ़ोन रेकॉर्डिंग भी जारी करी थी जिसमे अंकिता रो रही है और घर जाने की बात कर रही है।
इसके साथ ही परिजनों की भी बात पुलिस नही सुन रही है।
नोट:- जिस किसी भी सज्जन को इस युवती के बारे में पता चले तो कृपया 0972008134 इस नंबर पर जरूर संपर्क करें। धन्यवाद।