उत्तराखंड: पतंजलि गाय का घी केंद्रीय लेबोरेटरी में फेल,कंपनी पर जल्द दर्ज होगा मुकदमा ‌

स्टेट लैबोटरी के बाद केंद्रीय लैबोटरी में भी पतंजलि आयुर्वेद का गाय के घी का सैंपल फेल पाया गया है। इसे लेकर खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग कंपनी के खिलाफ एडीएम न्यायालय में जल्द मुकदमा दर्ज कराएगा।



खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि गत 27 अक्तूबर, 2021 को घनसाली में खरोला एण्ड संस की दुकान से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के गाय के घी का सैंपल लिया गया था। इसे स्टेट लैबोटरी भेजा गया था। बीती 12 अप्रैल को लैबोटरी की रिपोर्ट में भी अहमद नगर महाराष्ट्र में बना पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का गाय का घी मानकों के विपरीत पाया गया। इस पर कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।


इसके बाद स्टेट लैबोटरी पर भरोसा नहीं जताते हुए कंपनी ने अपील की कि अन्य किसी लैबोटरी में जांच करायी जाए। अपील में सुनवाई के बाद कंपनी से सेंटर लैबोटरी में जांच के लिए 16 हजार 500 रुपये की फीस जमा करते हुए इस सैंपल सेंटर लैबोटरी में जांच को भेजा गया। बीते 16 अगस्त, 2022 की सेंटर लैबोटरी की रिपोर्ट में भी घी का यह सैंपल मानकों के विपरीत पाया गया। इस पर खाद्य संरक्षा विभाग ने कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Himfla
Ad