उत्तराखंड: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स की मांग पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान।(विडियो)

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगा।इसकी मांग उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सरकार से की थी, जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हामी भरते हुए कहा है कि राज्य में मदरसों के सर्वे की जरूरत है। सरकार इस पर ध्यान दे रही है।जल्द ही इस बारे में पूरी रणनीति बना ली जाएगी।



उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की थी मुख्यमंत्री से मांग

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के हित में ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मदरसों के नाम पर वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। इस मामले में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उत्तराखंड में 1 बोर्ड के अधीन 103 मदरसे हैं, जिनका सर्वे जल्द ही शुरू किया जाएगा।शादाब शम्स का कहना है कि सरकार से मिलने वाली मदद का मदरसे कैसा उपयोग कर रहे हैं, ये देखा जाना जरूरी है।

वक्फ की संपत्तियों पर से अवैध कब्जों को हटाना प्राथमिकता

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिन पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए 15 सितंबर को वक्फ बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि वो वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाए और उन पर बुलडोजर चलाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वे चल रहा है और उन मदरसों की पहचान की जा रही है, वो अवैध तरीके से और बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।

Himfla
Ad