उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड में 2005 बैच की दो आईपीएस महिला अफसरों रिद्धिम अग्रवाल और नीरू गर्ग को आईजी रैंक पर हुई डीपीसी के बाद प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए है अब ये अफसर आईजी रेंक में प्रमोट हो गए है अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए है।
जबकि 2005 बैच के अन्य 5 आईपीएस अफसरों को
1 जनवरी का इंतजार करना होगा दरअसल रिक्त चल रहे 2 पदों के सापेक्ष वरिष्ठता के आधार पर डीपीसी के बाद इन अफसरों को मौका मिला है वही आईपीएस के के. एस. नगन्याल, नीलेश आनंद भरणे, कृष्ण कुमार वीके, मुख्तार मोहसिन, नारायण सिंह नपलच्याल को 1 जनवरी तक इंतजार करना होगा
क्योकि रिक्त पदों के अलावा एक्स कैडर पोस्ट के तहत नियम 1 जनवरी से ही प्रमोशन का है।