उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वहीं आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। वहीं उनकी इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से नई दिल्ली में आत्मीय भेंट हुई। प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए कोटिश: आभार अध्यक्ष जी! 🙏@BJP4India @BJP4UK pic.twitter.com/m3hGr7FCIQ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 7, 2022
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर देहरादून तक सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हर कोई अचानक हुई इस मुलाकात के मायने निकाल रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की और कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा और अनिल बलूनी से हुई मुलाकात के दौरान लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा बातचीत हुई है। हालाकिं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि “हिमालयी राज्यों के विकास पर्यावरण संरक्षण रोजगार संबंधी पर चर्चा हुई है।”
करोड़ों देशवासियों और कार्यकर्ताओं के लाड़ले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपसे मिलकर सदैव नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। 1/1@BJP4India @BJP4UK
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 8, 2022
इस समय प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर विवाद चल रहे हैं और ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत खुलकर लगातार बयान दे रहे थे। जिसके बाद वह चर्चाओं में भी आ गए हैं और अब ऐसे में पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।