उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है जहा 4 आईएएस और 2 आईपीएस ऑफिसर के तबादले किए गए है।
पोड़ी जिले के डीएम बने आशीष कुमार चौहान।
रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़।
अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर।
आईएएस विजय कुमार जोगदंड पौड़ी जिलाधिकारी के पद से हटाए गए है और उन्हें बाध्य प्रतीक्षा मैं रखा गया है।
आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पोड़ी बनाया गया।
आईपीएस यशवंत सिंह को एसएसपी पौड़ी से हटा बाध्य प्रतीक्षा मैं रखा गया है।
4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारी के हुए ट्रांसफर।