उत्तराखंड: सवालों से बचते दिखे मुख्यमंत्री, मीडिया से धक्का मुक्की। देखिए विडियो

बागेश्वर ज़िले के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे सूबे के सीएम धामी राज्य में गर्म मुद्दा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व विधानसभा में भर्ती घोटाले की आंच तेज़ हुई रोज़ाना गिरफ्तारी के माहौल में सवर्जनिक स्थानों मेलों के उद्धाटन के अवसर पर सीएम धामी मीडिया के सवालों से बचते हुए नज़र आ रहे ।कोटभ्रामरी मंदिर गरूड़ बागेश्वर के शुभारंभ सेतु पहुंच सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जब मीडिया कर्मियों ने मुखातिब होने का प्रयास किया तो उनके सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों को किनारे किया।

जिससे नाराज़ मीडियाकर्मियों ने सीएम कार्यक्रम का बहिष्कार किया। शायद सीएम को इस बात का डर था कहीं मीडियाकर्मियों द्वारा कहीं UKSSSC व विधानसभा कार्यालय में बैकडोर से हुई भर्तियों की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर इलेलॉट्रोनिक मीडिया के सवालों की दरकिनार करते हुए नज़र आए।मंके पर मौजूद मीडिया वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री पेपर लीक मामले के सवालों से बचना चाहते हैं, तभी मीडिया कर्मियों के साथ उनके सुरक्षा कर्मी बदसलूकी करने पर उतारू हो रहे हैं। इस दौरान मीडिया कर्मियों और मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों में बहस होने लगी थी, हालांकि एसपी अमित श्रीवास्तव के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

Himfla
Ad