चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। जिले के मोरी तहसील के अंतर्गत एक पिक अप वाहन संख्या यूके 07 सीए – 5731 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय वाहन में 5 लोग सवार थे जिनमें एक की मौत हो चुकी है और एक लापता बताया जा रहा जबकि 3 लोग घायल हैं जिनको सीएससी मोरी लाया गया है। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मोरी से नैटवाड़ की तरफ जाते समय वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे। उक्त 5 व्यक्तियों में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया है। एक मृतक व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया है, तथा एक व्यक्ति अभी लापता है जिसकी खोजबीन जारी है उक्त स्थान पर राजस्व टीम, पुलिस,एस डी आर एफ मौके पर मौजूद है, मृतक व्यक्ति का नाम मिठन सिंह पुत्र अब्बल सिंह उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम खान्यासनी, तहसील मोरी उत्तरकाशी है।