- भीमताल बस हादसे ने जहां 4 लोगों को असमय ही अपनी जान गंवानी पड़ी वही 27 यात्रियों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर चुके है वहीं कल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा भी राहत और बचाव कार्य को लेकर दिशा निर्देश देते रहे। अब बस के चालक रमेश पांडे द्वारा बताया गया कि एक कार(बी एम डब्लू)को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ, इसके बाद परिवहन विभाग भी कार्यवाही में जुट गया है।
इस सड़क पर बाहरी गाड़ी चालक बिना सोचे समझे ओवरटेक करते लगातार देखे जाते रहे है जो हमेशा ही हादसों को आमंत्रण देते रहे है। परिवहन विभाग एवं पुलिस क्या कोई सीख लेगा इस हादसे से ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा मगर इस हादसे के बाद एक बार फिर रैश ड्राइविंग करने वाले को सबक सिखाने पर अमल लाना नितांत आवश्यक हो जाता है।