सुबह अपने घर से उठा लिए जाने के बाद फौजी भुवन चंद्र पाण्डे सुरक्षित अपने घर वापस पहुंच चुके है जिसके बाद उनके द्वारा बहुत गंभीर आरोप बीजेपी के पदाधिकारियों पर लगाए है।
मुझे आज सुबह BJP के जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष ने बात करने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाया और प्रदेश महामंत्री जिला अध्यक्ष के घर ले गये मुझ पर बीजेपी मे पुनः सामिल होकर BJP प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को कहा गया बहुत दवाब किया गया लोभ लालच देने की बात हुई मगर मैं अपनी ईमानदारी से अडिग रहा क्योंकि मैं फौजी और पहाड़ी हिंदू हूँ खून में मेरी ईमानदारी है मुझे सुरक्षित घर छोड़ दिया है आप सभी सहयोगियों का धन्यबाद जिन्होंने मेरी चिंता की अब घबराने की कोई जरूरत नहीं मैं सुरक्षित हूँ
मैं आप सभी पहाड़ी हिंदू भाइयों फौजी भाइयों से निवेदन करता हूँ कि आप भी किसी पार्टी के बहकावे मे ना आए इस बार बदलाव करें हल्द्वानी मेयर के रूप में एक पहाड़ी हिंदू फौजी को मौका दें
मझे सुरक्षित घर छोड़ दिया है मेरे शुभचिंतकों को बहुत बहुत धन्यवाद
पहाड़ी हिंदू की जय।
पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान चलेगा।
छद्म हिंदुत्व वाले दबाव नहीं बना पाएंगे।