हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज़-STF
UKPSC के सेक्शन ऑफिसर ने पेपर आउट कराया-STF
संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी के माध्यम से कराया लीक-STF
जिसके बाद पेपर मोटी रकम लेकर बेचा गया।
कुल 35 छात्रों ने भर्ती परीक्षा पेपर खरीदा-STF
संजीव चतुर्वेदी से 22.5 लाख रुपए बरामद- STF।
हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज़-STFUKPSC के सेक्शन ऑफिसर ने पेपर आउट कराया-STFसंजीव चतुर्वेदी ने पत्नी के माध्यम से कराया लीक-STFजिसके बाद पेपर मोटी रकम लेकर बेचा गया।कुल 35 छात्रों ने भर्ती परीक्षा पेपर खरीदा-STFसंजीव चतुर्वेदी से 22.5 लाख रुपए बरामद- STF।
आयोग के भीतर के कर्मचारियों की ही इस मामले में संलिप्तता मिली है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने इस मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। एसटीएफ की मानें तो यूकेपीएससी के सेक्शन ऑफिसर चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से ही पेपर लीक कराया था और बाद में इसे मोटी रकम लेकर बेचा गया। बिहारीगढ़ और क्षेत्र के छात्रों को रही है पेपर तैयार कराया गया। 35 छात्रों ने इस पेपर को खरीदा। संजीव चतुर्वेदी से फिलहाल एसडीएम ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। अब आगे की कार्रवाई किस ओर बढ़ती है, यह देखना होगा।