DRUG FREE DEVBHOMI” अभियान के तहत पंचेश्वर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संदर्भ में चलाया गया जनजागरुकता अभियान

रिपोर्ट थाना कोतवाली पंचेश्वर, जनपद चम्पावत

*“DRUG FREE DEVBHOMI” अभियान के तहत पंचेश्वर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संदर्भ में चलाया गया जनजागरुकता अभियान*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा *“DRUG FREE DEVBHOMI”* अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध निरंतर जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम में आज दिनांक *08 जनवरी 2025* को *ASI श्री सुभाष राणा- प्रभारी चौकी मडलक* थाना पंचेश्वर द्वारा सीमांत ग्राम सभा ,*”सूअरखाल”* में *DOOR TO DOOR* *,”नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम”* आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा वर्ग व स्थानीय ग्रामीणों को *नशे के दुष्परिणामों/ नशा मुक्ति व अवैध मादक पदार्थों के विषय में वर्तमान में प्रचलित क़ानूनी प्रावधानो* से अवगत कराते हुए *नशा मुक्ति अभियान में पुलिस व समाज की आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व* से अवगत कराते हुए अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई तथा नशे से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी *टोल फ्री नम्बर- 14446* व अन्य *आपातकालीन नंबर* के बारे में जानकारी दी गई। और उक्त संदर्भ में *पंपलेट* भी प्रदान किए गए।

थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत नशा मुक्ति के संदर्भ में जनजागरुकता अभियान निरंतर प्रचलित हैं।

*।। मित्रता, सेवा, सुरक्षा।।*

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.