बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहे प्रदेश में माफिया और भ्रष्टाचार चरम पर है जिम्मेदार लोग इस राजशाही का लुत्फ उठा रहे हैं, बेरोजगार युवाओं को उनके भविष्य को लेकर आज के समय में असमंजस की स्थिति बन चुकी है, किसी राज्य के युवाओं की उम्मीदों पर बार बार पानी फिरना राज्य के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक मामले में जांच पड़ताल और गिरफ्तारियों का दौर जारी है एसटीएफ लगातार इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही,मामले में अब और सख्ती होने की आशंका जताई जा रही है। अब लगभग 50 से अधिक परीक्षार्थीयों को आरोपी बनाने की तैयारी की जा रही है।
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने आज गुरूवार को इस मामले एक प्रेस वार्ता में बताया कि जिन छात्रों ने पेपर खरीदा और नकल कर पास हुए। एसटीएफ ने ऐसे लगभग 50 छात्रों की तस्दीक कर ली है। जल्द ही पुलिस कुछ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2021 में हुई, उसके बाद बेरोजगार संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत की गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर ,इस पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए इस परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर 22 जुलाई 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले को भांपते हुए उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच को एसटीएफ को सौंपा, एसटीएफ ने पूरी तत्परता से लिया इस मामले में अब तक सरकारी कर्मचारियों और एक अभ्यर्थी सहित 15 लोग गिरफ्तार हो चुकी है।
परीक्षा कराने वाली आउटसोर्स कंपनी के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता की जानकारी भी मिली है। उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है। डीजीपी ने कहा कि अभी जांच जारी है और बहुत सी गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।उन्होंने आशंका जताई कि सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा में नकल की है। अब तक 50 की तस्दीक हो चुकी है। इनकी परीक्षा को रद्द कराने के लिए आयोग को लिखा जाएगा। इसके बाद सभी को मुकदमे में मुल्जिम बनाया जाएगा।