आवश्यक सूचना
दिनांक 25-09-2022 से दिनांक 28-09-2022 तक
132 केवी काठगोदाम भवाली बिजली की आपूर्ति लाइन में लगे पुराने टावर संख्या 16 व 17 के लिए नए टावरों का विस्थापन कार्य किया जाएगा। उक्त तिथियों में विस्थापन कार्य के दौरान जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल–हल्द्वानी मार्ग (वन विभाग चौकी रानीबाग) तथा हल्द्वानी–भीमताल मोटर मार्ग (रानीबाग पुल) पर समय प्रातः 7:00 बजे से 7:30 बजे तक, एवं 15:00 बजे से 15:30 तक यातायात अवरुद्ध रहेगा।
जनता से अपील की जाती है कि कृपया उपरोक्त मार्गों में बताए गई तिथियों में विस्थापन कार्य के लिए निर्धारित किए हुए समयों पर सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा न करें।