इस बार भी धूम धाम से मनाया जाएगा बिलाड़ी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव,तैयारियां जोरों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण।

बागेश्वर तहसील के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारी जोरों से शुरू हो चुकी हैं।
मंदिर कमेटी के प्रवीण कार्की द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधाकृष्ण मंदिर बिलाड़ी में जन्माष्टमी के अवसर पर 18 अगस्त 2022 को प्रातः कलश यात्रा, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकाली जाएगी । तत्पश्चात सायं मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराई जाएगी एवं अखण्ड रामायण पाठ के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। 19 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।

श्री राधाकृष्ण मंदिर बिलाड़ी।



मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2100₹ एवं उपविजेता टीम को 1100 ₹की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रवीण कार्की द्वारा बताया गया कि हर वर्ष क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है एवं युवाओं में खेल प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देने एवं सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की दिशा में यह प्रयास किया जाता। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम समय समय करवाये जायेंगे

Himfla
Ad