हल्द्वानी: उत्तराखंड में आजकल गुलदार और बाघ की दहशत से पहाड़ी क्षेत्रों मे हड़कंप मचा हुआ है वही अब गुलदार का हल्द्वानी के रिहायशी इलाके मै आना किसी बड़े खतरे की ओर संकेत दे रहा है।
बताते चले की कल रात नंदा विहार, आर टी ओ रोड, पर गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है, सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है की कैसे गुलदार सड़क पर किसी शिकार की उम्मीद में घूम रहा है।