उत्तराखंड सरकार एक नए टूरिस्ट सर्किट बनाने की तैयारी में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 फरवरी 2019 को टीवी शो मैन वर्सेस वाइल्ड शो में बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में कार्यक्रम प्रसारित हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था। अब उसे सरकार टूरिस्ट सर्किट के रूप में डेवलप करने जा रही है। जो कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर शूट किया गया।
मोदी ट्रेल के रूप में डेवलप किया जाएगा
14 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ;ने टीवी शो मैन वर्सेस वाइल्ड प्रोग्राम में बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ऐडवेंचर शूट किया गया था। इसी के तर्ज पर अब पर्यटकों को इसकी सैर कराने की तैयारी है। मोदी ने लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी कॉर्बेट में तय की थी। इस जगह को मोदी ट्रेल के रूप में डेवलप किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि विभाग जल्द ही जिम कार्बेट नेशनल पार्क के अंदर मोदी ट्रेल बनाया जाएगा। नरेन्द्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कार्बेट पार्क में कई रोमांचकारी कार्य किए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग मोदी ट्रेल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देखी गई जगहों और गतिविधियों को भी शामिल करेगा।
सरकार के इस प्रस्ताव पर तीन सालों से काम होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक बार फिर इस प्रोजेक्ट का जिक्र कर इस पर गंभीरता से काम करने की बात की है। महाराज ने बताया कि क्रोशिया की यात्रा के दौरान गेम ऑफ थ्रोस टूर के बारे में हमने सुना है। इसी के तर्ज पर यह प्रोजेक्ट तैयार होगा। सर्किट बनाने का प्रस्ताव पहले ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने रखा था। 2019 में भी इस प्रस्ताव को सरकार के सामने लागा गया था। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की बात की थी हालांकि 2 साल भी इसपर काम शुरू नही हो पाया।
14 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टीवी शो मैन वर्सेस वाइल्ड प्रोग्राम में बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ऐडवेंचर कार्यक्रम प्रसारित हुआ था, इसी के तर्ज पर अब पर्यटकों को इसकी सैर कराने की तैयारी है। मोदी ने लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी कॉर्बेट में तय की थी। इस जगह को मोदी ट्रेल के रूप में डेवलप किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि विभाग जल्द ही जिम कार्बेट नेशनल पार्क के अंदर मोदी ट्रेल बनाया जाएगा।
नरेन्द्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कार्बेट पार्क में कई रोमांचकारी कार्य किए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग मोदी ट्रेल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देखी गई जगहों और गतिविधियों को भी शामिल करेगा। सर्किट बनाने का प्रस्ताव पहले ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने रखा था।
पीएम नरेंद्र मोदी 14 फरवरी 2019 को कालागढ़ के रास्ते कार्बेट पार्क में आए थे। उसके बाद रामगंगा से बोट के ज़रिये कॉर्बेट के ढिकाला जोन पहुंचे थे। फिर वह फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, छीनानौली, सांभर रोड होते हुए लकड़ी के बने पुराने गेठीरौ पुल पर पहुंचे थे, यहीं मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग हुई थी उसी दिन देर शाम वह रामनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है। 1936 में बंगाल बाघ की रक्षा के लिए हैंली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था। यह उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है और इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कॉर्बेट एक लंबे समय के लिए पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए अड्डा रहा है। कोर्बेट टाइगर रिजर्व के चयनित क्षेत्रों में ही पर्यटन गतिविधि को अनुमति दी जाती है ताकि लोगों को इसके शानदार परिदृश्य और विविध वन्यजीव देखने का मौका मिले।
साभार opindia