कमल कवि काण्डपाल
कुमाउनी संगीत क्षेत्र में में इन दिनों टीम घुघुती जागर लोगों को खूब भा रहा है। टीम घुघुति पहाड़ की परम्परा, रीति-रिवाज, बोली-भाषा, को अपने सुर-संगीत के माध्यम से पिरो रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं । घुघूती जागर टीम के कलाकार गायक / गीतकार राजेन्द्र ढैला का “यो डाना का पारा” वीडियो गीत रिलीज हो गया है। इस वीडियो गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गीत रिलीज होते ही हजारों लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया। गीत को खबर लिखे जाने तक लगभग 10 हजार लोग देख चुके हैं है। (Ghughuti Jagar Team) टीम घुघुति जागर अक्सर दूर-दूर पहाड़ों में जाकर पहाड़ी लोकगीतों को गाते तथा शोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेशों में रह रहे प्रवासियों तक पहुंचाते हैं। टीम घुघुति जागर के राजेन्द्र ढैला जी के स्वर “यो डाना का पार” गीत को ज्योति प्रकाश पन्त संगीत से सजाया है। गीत में घुघूती जागर टीम ने ही कोरस किया है। घुघूती जागर टीम व साथियों ने वीडियो में अपना अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में राज कर लिया है। वीडियो में कैमरा व एडिड गिरीश शर्मा ने किया है। गिरीश शर्मा ने गीत को रिकॉर्ड घुघूती जागर स्टूडियो हल्द्वानी में की। वीडियो में विशेष सहयोग फौजी मनवर सिंह रावत ने दिया है।