एसएसपी नैनीताल ने आगामी राष्ट्रीय पर्व तथा धार्मिक त्योहारों के सकुशल आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस की समुचित पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

आज दिनांक 06.08.2022 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से नैनीताल पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग ली गई। गोष्ठी के दौरान सभी प्रभारियों को आगामी राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस), धार्मिक पर्वों (मोहर्रम, जन्माष्टमी तथा रक्षाबंधन) के सकुशल एवम् शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जनपद के थानों में स्थापित पुलिस सुरक्षा प्रबंध के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। सभी को थाना स्थानीय में पुलिस की मोबाइल टीमें प्रभावी करने, जनपद के बॉर्डरो पर सघन चेकिंग करने, संदिग्धों से पूछताछ करने, सभी सार्वजनिक स्थलों तथा संवेदनशील स्थानों में बीडीएस, डॉग स्क्वाड के साथ स्थानीय अभिसूचना तंत्र को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।

वर्चुअल गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, इंटेलिजेंस यूनिट के प्रभारी मौजूद रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,