चमोली जिले में कागभुसंडी के ट्रैक पर गए हल्द्वानी निवासी एक ट्रैकर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि दूसरे हल्द्वानी निवासी ट्रैकर को हेली सेवा से रेस्क्यू कर गोविंदघाट लाया गया।
गोविंदघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी के दो ट्रैकर पांच अक्टूबर को ट्रैकिंग के लिए कागभसुंडी गए थे। जिनकी पहचान प्रज्ज्वल भोजक पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी कुसुम खेड़ा, गैस गोदाम रोड, हल्द्वानी और रोहित पंत पुत्र गिरीश पंत, निवासी श्री हरि इन्क्लेव फेस वन चीनपुर हरिपुरा, हल्द्वानी है। उनके साथ उनका गाइड बलवंत सिंह चौधरी भी साथ गया था, लेकिन ट्रेकिंग पर गए एक ट्रेकर की अचानक तबियत बिगड़ गयी।
बताया कि ट्रेकिंग के दौरान रोहित की तबियत बिगड़ गयी, जिसकी सूचना प्रज्वल ने पुलिस को फोन के माध्यम से दी थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को कागभुसंडी के लिए रवाना किया, लेकिन रात अधिक होने के चलते बुधवार को रोहित को रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
वहीं, बृहस्पतिवार को सुबह 7ः33 बजे हेलीकॉप्टर से रोहित पंत को गोविंदघाट लाया गया, यहां से उसे 108 सेवा वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी जोशीमठ पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं प्रज्वल भोजक का स्वास्थ्य सामान्य बताया है।
रोहित ने प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के निर्मला कान्वेंट स्कूल से कड़ी थी वही उच्च शिक्षा नैनीताल dsb कैंपस से करी थी, हाल ही मे रोहित द्वारा अपनी पीएचडी भी पूरी करी थी। मंगलवार को रोहित का जन्मदिन था और घरवाले बहुत खुश थे मगर नियति को शायद ये मंजूर नही था।
रोहित की मृत्यु के समाचार से उसके घर मे कोहराम मच गया है