हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर रानीबाग पर बन रहा टू लेन स्पान पुल का निर्माण पूरा हो चुका है मगर अभी भी यातायात के लिये इसको नही खोला गया है। 7.17 करोड़ की लागत से बने इस पुल पर यातायात शुरू होने से कुमाऊं मंडल के भीमताल, भवाली,कैची,काकड़ीघाट, अल्मोड़ा, रानीखेत,कौसानी,बागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला, अस्कोट,मुनस्यारी, पहाड़पानी, देवीधूरा,लोहाघाट,चंपावत, मुक्तेश्वर, रामगढ़, ओखलकांडा समेत कई पहाड़ी स्थानों पर पहुँचने के समय मे अंतर आना तय है।
इंजीनिरिंग एक्सपर्ट्स की माने तो पुल पर यातायात शुचारु होने से पहले इज़की भार वहन क्षमता को जांचना अत्यंत आवश्यक है और फिलहाल इस पुल पर लोड टेस्टिंग की जा रही है। लोड टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस पुल को इंतेज़ार रहेगा मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय विधायक जी के समय का जो इस पुल का उदघाटन कर इसपर वाहनों की आवाजाही का रास्ता साफ करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पुल पर कुमाऊं की जनता का आवागमन 25 से 30 अगस्त के बीच सुचारू हो जाएगा। आपको बताते चले कि इससे पहले इस पुल को 15 अगस्त को आवागमन के लिये खोला जाना था जो अब तकनीकी कारणों से 10 से 15 दिन बाद खोले जाने की संभावना है।