आपरेशन मुक्ति टीम ने रूकवाया नाबालिग का विवाह, अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सुपुर्द किया।


उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा सीमांत जिला पिथौरागढ़ ने नाबालिक की हो रही शादी मण्डप पर पहुँचकर रूकवाई ,लड़की को आवश्यक कार्यवाही हेतु चाईल्ड हैल्प लाईन टीम के सुपुर्द किया गया।



आज दिनांक 16.08.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तोली में एक नाबालिक की शादी कराई जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ ऑपरेशन मुक्ति श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मय चाईल्ड हैल्प लाईन की टीम के तोली में पहुँचे तो देखा कि कमल राम के घर के आंगन में मण्डप लगा हुआ था तथा दुल्हा-दुल्हन शादी करने को तैयार हुए थे । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कमल राम अपने लड़के मनीष की शादी करा रहा था जो बालिक था परन्तु लड़की की आधार कार्ड के हिसाब से उम्र 16 वर्ष है । लड़के के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हम लड़की को इसके मां बाब की मर्जी से शादी करने के लिये गणकोट से यहां लाये थे आज हम इनकी शादी करा रहे हैं । ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा उक्त शादी को रूकवाया गया लड़की को आवश्यक कार्यवाही हेतु चाईल्ड हैल्प लाईन टीम के सुपुर्द किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

ऑपरेशन मुक्तिटीम
1-निरीक्षक प्रभात कुमार- AHTU प्रभारी, 2-का0 निर्मल किशोर, 3-का0 दीपक खनका, 4-श्री लक्ष्मण सिंह- चाईल्ड हेल्प लाईन, 5-किरन जोशी- चाईल्ड हेल्प लाईन

Himfla
Ad