उत्तराखण्ड“सरमोली” गाँव को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का राष्ट्रीय पुरस्कार
पिथौरागढ़– उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्तिथ मुनस्यारी के सरमोली गाँव, को इस वर्ष भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार आज, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर दिया गया।
मुनस्यारी के सरमोली गांव में ग्राम पर्यटन की आरंभकर्ता मल्लिका विर्दी ने कहा, हमारे ग्रामीण पर्यटन मॉडल को पूरे भारत से इस श्रेणी के तहत मंत्रालय द्वारा आमंत्रित 750 आवेदनों में से चुना गया है।