मोटर साईकिल चोर को थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 23.03.2024 को वादी श्री लवनीत कुमार पुत्र श्री जगीर चन्द्र निवासी बैलपडा- थाना कालाढुंगी जनपद नैनीताल द्वारा अपनी मोटर साईकिल संख्या UK 04 P 9239 को अज्ञात चोर के द्वारा चुराने के सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी में FIR NO. -36/24 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिस आधार पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाब सिह कम्बोज द्वारा अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त सुरेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 मलकीत सिंह निवासी ग्राम हिम्मतपुर बैलपडाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को मय चोरी की मोटर साइकिल संख्या –UK04P-9239 प्लेटिना के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे मय चोरी की मोटर साईकिल सहित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

बरामदगी का विवरणः
चोरी की मोटर साईकिल संख्या UK 04 P 9239 बजाज प्लेटिना

गिरफ्तारी टीम:-
थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर
उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज
हेड कानि0 100 ना0पु0 लेखराज सिंह
कानि0 16 ना0पु0 अशोक कुमार

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,