
राज्य की दूरस्थ विधानसभा कपकोट की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुविधाजनक और लाभप्रद बनाने की दिशा में कपकोट विधानसभा के विधायक सुरेश गढ़िया ने आज सचिवालय में आयुष सचिव पंकज पाण्डेय से मुलाकात कर अतिशीघ्र कपकोट विधानसभा क्षेत्र में आयुष अस्पताल एवं जड़ी बूटी शोध केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है।

विधायक गढ़िया ने बताया कि उनकी विधान सभा क्षेत्र कपकोट का अधिकांश भाग हिमालयी क्षेत्र से लगे होने के कारण जड़ी-बूटियों की अपार संभावनाए है। आज भी उनकी विधानसभा के निवासी आर्युवेद के साथ-साथ जड़ी-बूटियों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते है। लेकिन आज तक क्षेत्रीय जनता के लिए जड़ी-बूटियों के संवर्धन एवं जड़ी-बूटियों से आर्युवेदिक औषधि निर्माण के लिए कोई औषधि केन्द्र की स्थापना नहीं हो पायी।



