Kvi Kandpal
Bageshwar: खनन न्यास बजट आवंटन में हो रही
ग्रामपंचायत की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
खनन न्यास बजट आवंटन में लगातार ग्राम पंचायत की अनदेखी होने से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तथा घोर नाराजगी व्यक्त की ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत खुनौली में खड़िया खनन की चार माइनें संचालित हो रही है उनसे एकत्रित न्यास के आवंटन में प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत की अनदेखी की जा रही है, ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से देखने में आया है कि खनन न्यास बजट आवन्टन के समय इस ग्राम सभा को अनदेखा किया जा रहा है जबकि उपरोक्त ग्राम सभा के तीनो गांव मल्ला सन्यूणा, तल्ला सन्यूणा व खुनौली ये तीनो गांव खनन से अति प्रभावित है तीनो गांवो की जमीनों में लगभग चार माईने चल रही है जिनमें कुछ माईने काफी लम्बे समय से संचालित है। खनन की वजह से हमारी बची हुयी कृषि योग्य भूमि में भी दरारे पढ़ गयी है जिस वजह से घिरे धिरे पूरी जमीने बंजर होती जा रही है। गाँव की जमीन धसने की वजह से मकानो के लिये भी खतरा बढ़ता जा रहा है। पानी का जलस्तर कम हो गया है इस वजह से लोग पलायन पर मजबूर हो रहे है। गाँव के लिये सड़क, पेयजल व्ययस्था पर सुधार विद्यालयों का सौन्दर्यकरण इलाके के एक मात्र प्राचिन शिव मन्दिर का सौन्दर्यकरण, जल निकास की व्यवस्था, गांव के रास्ते व सुरक्षा दिवार की अति आवश्यकता है।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से खनन न्यास बजट आवंटन के समय ग्राम सभा खुनौली की समस्याओं को प्राथमिकता से देखते हुए बजट आवंटन करने की मांग की है।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भेरूचौब्बटा चांदनी टम्टा, ग्राम प्रधान खुनौली नवीन काण्डपाल, ग्राम प्रधान भतौड़ा अरूण कुमार, महेश काण्डपाल, संतोष पाण्डेय,कृष्ण कौल काण्डपाल, भास्कर पाण्डेय,हेमंत काण्डपाल आदि मौजूद रहे।