नरेश तिवारी
कालाढूंगी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज जी, एस, टी,के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग की।बुधवार को कालाढूंगी इकाई के अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा के नेतृत्व में मगर के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर मांग करते हुए कहा व्यापारियों का जी०एस०टी० संग्रह बढ़ाने के नाम पर जो उत्पीडन करा जा रहा है उसे शीघ्र ही बंद किया जाना चाहिए।
व्यापारी समाज सरकार का हर कदम में साथ देता आया है, लेकिन आज टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।व्यापारियों का कहना है टैक्स में हेरा फेरी करने वाली फर्म को विभाग अपने कार्यालय से नोटिस जारी करें, क्योंकि विभाग के पास पूरा रिकॉर्ड होता है। लेकिन विभागीय अधिकारी बाजारों में छोटे व्यवासायियों को प्रताड़ित कर रहे है। जिसका संगठन पर जोर विरोध करता है। व अगर व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा, विपुल अग्रवाल, मो,मेहताब,बिपिन पांडे,आफताब आलम,राजा, रवि यादव,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।